18 नवंबर का मौसम पूर्वानुमान: चेन्नई और बेंगलुरु सहित दक्षिण में बारिश, कश्मीर-लद्दाख में गिरेगी बर्फ

November 17, 2019 6:25 PM|

दक्षिण भारत से शुरुआत क्योंकि इस समय यहीं पर मिनी मॉनसून है एक्टिव और कई इलाकों पर हो रही है बारिश। दक्षिण एशिया से होता हुआ चक्रवात नाकरी कमजोर होकर 14 नवंबर को बंगाल की खाड़ी में आ गया था। पहले आशंका थी कि तूफान नाकरी बंगाल की खाड़ी में फिर से तूफान की क्षमता में आ जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। अब यह ट्रफ के रूप में खाड़ी में भारत के तटों के पास आ गया है। इससे चेन्नई और बेंगलुरु समेत तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। हालांकि हैदराबाद में मौसम सूखा रहेगा।

पूर्वी और पूर्वोत्तर रुख करें तो असम और आसपास के भागों पर एक सर्कुलेशन है। इसके कारण, अरुणाचल प्रदेश, ऊपरी असम और नागालैंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। पूर्वोत्तर भारत के बाकी राज्यों में भी आंशिक बादल छा सकते हैं लेकिन मौसम शुष्क होगा। हालांकि एक-दो स्थानों पर सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है। कोलकाता, रांची, पटना, भुवनेश्वर, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या और लखनऊ सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओड़ीशा, और पश्चिम बंगाल के शहरों में मौसम शुष्क रहेगा। इन भागों में उत्तर-पश्चिमी दिशा से ठंडी हवाएँ आएंगी। रात के तापमान में कमी होगी।

Click the image below to see the live lightning and thunderstorm across IndiaRain in India

उत्तर भारत में लद्दाख के पास पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में कुछ हलचल है। अगले 24 घंटों के बाद यह आगे निकल जाएगा। फिलहाल जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ भागों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। उत्तराखंड और हिमाचल में मौसम शुष्क रहेगा। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएँ कम से कम 18 नवंबर तक जारी रहेंगी जिससे ना सिर्फ इन भागों में न्यूनतम तापमान में कमी आएगी बल्कि प्रदूषण से राहत बरकरार रहेगी। लेकिन मंगलवार से फिर प्रदूषण का तांडव शुरू होने के लिए मौसम अनुकूल बनता हुआ दिखाई दे रहा है।

मध्य भारत में भोपाल, जबलपुर, रायपुर, नागपुर, पुणे, नाशिक, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद, राजकोट, जयपुर, कोटा समेत सभी शहरों में मौसम शुष्क रहेगा। उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाएँ चलती रहेंगी। रात के तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है।

Any information taken from here should be credited to skymetweather.com

Similar Articles