15 जनवरी का मौसम पूर्वानुमान: राजस्थान, मध्य प्रदेश, कश्मीर में शुरू हो सकती है बारिश, पूर्वी भारत में होगा कोहरा

January 14, 2020 6:35 PM | Skymet Weather Team

जब भी हम अपनी रिपोर्ट में बारिश की बात करते हैं, खासकर उत्तर भारत में तो लोगों को लगता है कि सभी जगहों पर बारिश होगी। हमारा आपको सुझाव है कि आप ध्यान दिया करें कि बारिश spread क्या बताया गया है। यानि एक-दो स्थानों पर, कुछ स्थानों पर या सभी स्थानों पर।

दिल्ली सहित उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में 13 से 14 जनवरी के बीच कुछ इलाकों में ही बारिश देखने को मिली। बारिश की intensity भी कम थी।अब पूर्वानुमान है कि 24 घंटों के अंतराल के बाद फिर से उत्तर भारत के राज्यों में मौसम बदलेगा, जब नया पश्चिमी विक्षोभ कश्मीर के पास दस्तक देगा।

फिलहाल एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी राजस्थान और आसपास के भागों पर बन गया है। साथ ही मध्य प्रदेश पर एक कोन्फ़्लुएन्स क्षेत्र है। इससे उम्मीद है कि मध्य प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी भागों के साथ-साथ राजस्थान के पूर्वी शहरों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।

Click the image below to see the live lightning and thunderstorm across India

उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं के कारण पश्चिमी राजस्थान और गुजरात में न्यूनतम तापमान गिर सकता है। महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ का मौसम शुष्क रहेगा।इधर उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के भागों पर पहुंचा पश्चिमी विक्षोभ 15 जनवरी की देर शाम से जम्मू कश्मीर को प्रभावित करना शुरू करेगा। यानि कल शाम से हल्की बारिश और बर्फबारी शुरू हो सकती है। लद्दाख, पंजाब और हरियाणा के उत्तरी जिलों, तथा हिमाचल प्रदेश में एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है। उत्तराखंड, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 16 जनवरी से दिखेगा मौसम में बदलाव। फिलहाल सामान्य सर्दी का आनंद इन भागों में आप ले सकते हैं।

पूर्वी भारत में चलें तो पश्चिम बंगाल पर एक एंटी-साइक्लोन बना हुआ है। इसलिए, हमें उम्मीद है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में मौसम शुष्क रहेगा। ओडिशा और झारखंड में रात का तापमान 1-2 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट की उम्मीद है। पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा कल भी देखने को मिल सकता है।

उधर पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है। दक्षिण में तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश में न्यूनतम तापमान कुछ ऊपर जाएगा। बारिश की संभावना फिलहाल तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सहित पूरे दक्षिण भारत में नहीं है।

Any information taken from here should be credited to skymetweather.com

OTHER LATEST STORIES