तटीय आंध्र प्रदेश और उससे सटे भागों पर बना गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ेगा। इसके प्रभाव से तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मराठवाड़ा में मध्यम से भारी बारिश जारी रहने के आसार हैं।
कोंकण-गोवा क्षेत्र में जारी भीषण बारिश में कुछ कमी आएगी लेकिन कुछ स्थानों पर भारी बारिश अगले 24 घंटों तक जारी रहने की संभावना है। मुंबई में भी इस दौरान मध्यम वर्षा दर्ज की जाएगी।
केरल, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में बारिश में कमी आने के आसार हैं।
इस सिस्टम से एक ट्रफ रेखा मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और हरियाणा के ऊपर से पंजाब तक बना हुआ है। इसके प्रभाव से हरियाणा, पंजाब, उत्तरी मध्य प्रदेश और इससे सटे राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की जा सकती है।
इन दोनों मौसमी सिस्टमों के ही प्रभाव से महाराष्ट्र के शेष भागों, दक्षिणी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
इसके अलावा देश के पूर्वी भागों में बारिश रहेगी। उत्तर प्रदेश, बिहार के तराई क्षेत्रों, हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है।
Please Note: Any information picked from here should be attributed to skymetweather.com