बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य में बना गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र प्रभावी होते हुए डिप्रेशन बन गया है। यह सिस्टम उत्तर तथा उत्तर-पूर्वी दिशा में म्यांमार की तरफ बढ़ रहा है। संभावना है कि यह और सशक्त होते हुए डीप डिप्रेशन बन जाएगा। इस सिस्टम के प्रभाव से अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के उत्तरी भागों में मूसलाधार वर्षा जारी रहने के आसार हैं।
तमिलनाडु और केरल के भागों में भी कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश पर भी कुछ बादल छाएंगे लेकिन मौसम मुख्यतः शुष्क ही बना रहेगा।
उत्तर भारत के भागों का मौसम देखें तो यहाँ उत्तर से लेकर मध्य और पूर्वी भारत तक शुष्क व ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रवाह जारी रहेगा। ठंडी हवाओं के चलते इन भागों में न्यूनतम तापमान 12 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। सुबह के समय मौसम शीतल ही रहेगा।
हालांकि गुजरात और राजस्थान के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है क्योंकि इन भागों में अरब सागर से दक्षिण-पश्चिमी आर्द्र और गर्म हवाएँ चल रही हैं।
Please Note: Any information picked from here should be attributed to skymetweather.com
Hurry!!! To make Skymet Weather the "Website Of The Year 2016" under "Weather and Traffic" category, vote here https://websiteoftheyear.co.in/skymetweather