गंगीय पश्चिम बंगाल पर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी दिशा में आगे निकलते हुए बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में पहुँच गया है। एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र तटीय कर्नाटक के पास भी बना हुआ है। इन दोनों मौसमी सिस्टमों को एक ट्रफ रेखा जोड़ रही है।
इन सिस्टमों के प्रभाव से तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक तथा उत्तरी और मध्य तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। आंध्र प्रदेश, उत्तरी ओड़ीशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है।
इस बीच असम और मेघालय के ऊपर बना चक्रवाती सिस्टम अब कमजोर हो गया है। जिससे असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में बारिश कम हो जाएगी। लेकिन बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के प्रभाव में आने से नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में अच्छी वर्षा जारी रहने के आसार हैं।
उत्तर भारत में मौसम शुष्क ही बना रहेगा। साथ ही यहाँ उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाओं का प्रभाव बढ़ रहा है जिससे दिल्ली सहित उत्तर भारत के मैदानी भागों के तापमान में कमी देखने को मिलेगी।
Please Note: Any information picked from here should be attributed to skymetweather.com