4 नवम्बर के लिए मौसम पूर्वानुमान: दिल्ली में रहेगी घनी धुंध, पूर्वी तटों में अच्छी बारिश

November 3, 2016 6:30 PM | Skymet Weather Team

 

बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन निरंतर उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ता रहेगा। यह लगातार सशक्त होता रहेगा और किसी भी समय डीप डिप्रेशन का रूप ले सकता है।

इस सिस्टम के प्रभाव से तटीय आंध्र प्रदेश और ओड़ीशा में शुक्रवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। कहीं-कहीं भारी वर्षा भी दर्ज की जा सकती है।

यह सिस्टम उत्तरवर्ती हो रहा है इसलिए चेन्नई सहित तमिलनाडु में बारिश कम हो जाएगी। हालांकि केरल में हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहेगी।

इस सिस्टम के प्रभाव से कोलकाता सहित गंगीय पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर वर्षा हो सकती है।

इस बीच मध्य भारत में विदर्भ के ऊपर एक कमजोर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दिखाई दे रहा है। लेकिन उत्तर भारत और इन भागों में शुष्क हवाओं का प्रवाह बना हुआ है इसलिए किसी विशेष मौसमी हलचल के आसार नहीं हैं।

दिल्ली और आसपास के शहरों के साथ-साथ उत्तर भारत के मैदानी भागों में घनी धुंध और कुहासा छाया रहेगा। इन भागों में हवा बिलकुल ना के बराबर होगी जिससे प्रदूषण के स्तर में जल्द कमी के संकेत नहीं हैं।

 

Please Note: Any information picked from here should be attributed to skymetweather.com

 

OTHER LATEST STORIES