बंगाल की खाड़ी में बना गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र जल्द ही और प्रभावी होते हुए डिप्रेशन का रूप ले सकता है। हमारा अनुमान है कि अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में अधिकांश स्थानों पर बारिश दर्ज की जाएगी।
दक्षिणी तमिलनाडु और केरल में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार हैं। जबकि आंध्र प्रदेश, उत्तरी तमिलनाडु तथा उत्तरी और तटीय कर्नाटक में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की जाएगी। इस सिस्टम के प्रभाव से बृहस्पतिवार की शाम से तटीय ओड़ीशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में अच्छी बारिश शुरू होने की संभावना है। खाड़ी में बना यह मौसमी सिस्टम उत्तर-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ता रहेगा और क्रमशः प्रभावी भी होता रहेगा।
पूर्वोत्तर भारत के राज्यों विशेषकर नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। देश के बाकी भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
उत्तर भारत के मैदानी भागों में हवा मंद पड़ गई है जिससे दिल्ली और आसपास के शहरों के साथ-साथ कई जगहों पर घनी धुंध और कुहासा छाया रहेगा। इसके चलते दिल्ली, जयपुर और अमृतसर में हवाई उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।
नवंबर शुरू हो गया है और अब तापमान में धीरे-धीरे गिरावट का क्रम जारी रहेगा। इसके चलते सर्दी भी अपने पैर पसार रही है। कल उत्तर और मध्य भारत में अधिकतम तापमान में हल्की कमी आ सकती है जबकि न्यूनतम तापमान स्थिर रहेगा।
Please Note: Any information picked from here should be attributed to skymetweather.com