उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू कश्मीर के पास एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पहुँच गया है। इस सिस्टम के प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र इस समय मध्य पाकिस्तान तथा उससे सटे पंजाब पर दिखाई दे रहा है। इन सिस्टमों के प्रभाव से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बुधवार को अधिकांश स्थानों पर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इन राज्यों में कहीं-कहीं भारी हिमपात की भी आशंका है जिसके चलते सामान्य जन-जीवन प्रभावित हो सकता है।
उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में भी लगभग सभी स्थानों पर इस सर्दी की पहली बारिश देखने को मिलेगी। पंजाब, उत्तरी हरियाणा और राजस्थान में एक-दो स्थानों पर ओले पड़ने की आशंका है।
गुजरात और पश्चिमी मध्य प्रदेश में आंशिक बादल रहेंगे। गुजरात में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है जबकि मध्य भारत के राज्यों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
पूर्वोत्तर राज्यों के पास और इससे सटे बांग्लादेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इस सिस्टम के प्रभाव से इन भागों में पर्याप्त नमी पहुँच रही है जिससे नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है।
दक्षिण के मौसम का ज़िक्र करें तो यहाँ बनी ट्रफ पश्चिम की तरफ चली आई है और इस समय दक्षिणी तमिलनाडु के पास है। इस ट्रफ के प्रभाव से तमिलनाडु, केरल और दक्षिणी-आंतरिक कर्नाटक में गरज के साथ हल्की वर्षा हो सकती है।
अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में भी हल्की बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी।
Please Note: Any information picked from here should be attributed to skymetweather.com