बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अपना स्थान धीरे-धीरे बदल रहा है जिसके चलते बारिश का दौर तमिलनाड़ु, आंध्र प्रदेश और केरल में लंबे समय तक जारी रहने की संभावना है। इस मौसमी हलचल के चलते हुई भीषण बारिश ने चेन्नई और आसपास के भागों को तालाब में तब्दील कर दिया है।
हालांकि गुरूवार को चेन्नई सहित उत्तरी तमिलनाडु के अन्य हिस्सों में बारिश में कुछ कमी आने के आसार हैं। बारिश अब राज्य के दक्षिणी हिस्सों में बढ़ जाएगी। बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे तमिलनाड़ु के दक्षिणी तटीय भागों और केरल में अधिक होने के आसार हैं।
आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और कर्नाटक सहित दक्षिण भारत के बाकी भागों में भी हल्की से मध्यम वर्षा जारी रह सकती है। वर्तमान मौसमी परिदृश्य को देखते हुए हमारा अनुमान है कि देश के दक्षिणी हिस्सों में वर्तमान बारिश का दौर 6 दिसम्बर तक जारी रहेगा और अगले कुछ दिनों तक घने काले बादलों के चलते अच्छी बारिश होगी।
इधर बिहार के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। जिससे पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में मौसम करवट ले रहा है। गुरूवार को बिहार, हिमालय से सटे पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के भागों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।
उत्तर भारत का जि़क्र करें तो यहां पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान सहित गुजरात में मौसम शुष्क बना रहेगा। इन भागों में उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं चल रही हैं जिसके प्रभाव से तापमान में हल्की कमी आने की संभावना है।