उत्तर भारत के पहाड़ों के पास बना पश्चिमी विक्षोभ आगे निकल गया है। जिससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखण्ड में आसमान साफ और मौसम शुष्क रहेगा। इन राज्यों में मंगलवार को खिली धूप के बीच दिन खुशगवार होगा।
इधर दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी राज्यों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अगले 24 घंटों के दौरान बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं। राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी और इससे सटे भागों पर एक एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जिससे इन भागों में तापमान में यह बढ़ोत्तरी का क्रम देखने को मिल रहा है। तापमान में बढ़ोत्तरी के चलते मध्य भारत के एक-दो इलाकों में जारी शीतलहर में भी अब कमी आ जाएगी।
वर्तमान मौसमी परिदृश्य के चलते गंगा के मैदानी भागों में नमी के स्तर में गिरावट आ रही है जिससे ज्यादातर हिस्सों में सुबह की शुरूआत कोहरा मुक्त और स्वच्छ वातावरण में हो रही है। हालांकि मंगलवार को कुछ एक इलाके ऐसे हो सकते हैं जहां हल्के से मध्यम कोहरा छा सकता है।
पूर्वोत्तर भारत में त्रिपुरा और आसपास के भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। लेकिन इस सिस्टम को बंगाल की खाड़ी से अधिक नमी नहीं मिल पा रही है। जिससे पूर्वोत्तर राज्यों में फिलहाल छिटपुट जगहों पर ही बारिश के आसार हैं।
दक्षिण भारत के मौसम की बात करें तो यहां बंगाल की खाड़ी में बनी ट्रफ रेखा भारतीय तटों के करीब आ गई है। यह इस समय बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में बनी हुई है। इसके प्रभाव से दक्षिणी तटवर्ती तमिलनाड़ु में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। केरल में भी एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की जा सकती है। प्रायद्वीपीय भारत के शेष हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा।