8 अगस्त के लिए मौसम पूर्वानुमान: दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश में वर्षा

August 7, 2017 1:24 PM | Skymet Weather Team

 

उत्तर भारत की बात करे तो एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी जम्मू कशिमर और पाकिस्तान पर बना हुआ है। मॉनसून की अक्षिए रेखा पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर परदेश, झारखंड, उत्तरी ओड़ीशा से होकर उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।

इन मौसमी सिस्टमो के चलते जम्मू कश्मीर में हल्की से माध्यम बारिश होगी। जबकि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भारी बारिश भी हो सकती है। वही पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और दिल्ली में भी हल्की बारिश हो सकती है।

मॉनसून की अक्षिय रेखा के नीचे आने के कारण से बिहार, झारखंड, बंगाल की खड़ी में बारिश में गिरावट आएगी।

एक चक्रवती सिस्टम पूर्वी असम पर बना हुआ है। जिसके चलते असम, अरुणाचल प्रदेश, उप हिमलाई पश्चिम बंमगल में कुछ जगहो पर भारी बारिश की संभावना है। जबकि बाकी क्षेत्रों में हल्की से माध्यम बारिश जारी रहेगी।

[yuzo_related]

माध्यम भारत की बात करे तो बारिश उत्तरी और उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश में बारिश तेज होगी। जबकि छत्तीसगढ़, ओड़ीशा में बारिश में कमी आएगी हलकी बारिश हल्की से माध्यम बारिश जारी रहेगी।

दक्षिणी गुजरात, कोंकण गोवा, विदर्भ में भी हल्की बारिश होगी और महाराष्ट्र के बाकी क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। कच्छ और सटे हुए गुजरात में शुष्क मौसम बना रहेगा।

Live status of Lightning and thunder

पश्चिमी तट पर बनी हुई ट्रफ रेखा के कमजोर होने के कारण से केरल और कर्नाटक में बारिश में कमी आएगी। जबकि केरल में कुछ जगहो पर माध्यम बारिश की संभावना है। एक और ट्रफ रेखा मध्य भारत से तटिए तमिलनाडू तक बनी हुई है। इस्स मौसमी सिस्टम की वजह से तेलंगाना, आंध्रा प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडू में हल्की बारिश की संभावना है।

 

Please Note: Any information picked from here should be attributed to skymetweather.com

 

OTHER LATEST STORIES