राजस्थान पर मॉनसून मेहरबान है और कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश देने वाला निम्न दबाव का क्षेत्र अब हरियाणा के करीब पहुँच गया है। इसके अलावा उत्तर भारत में आ रहा पश्चिमी जम्मू कश्मीर के करीब पहुँच गया है। इन सिस्टमों के कारण उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में मध्यम से भारी मॉनसून वर्षा होने की संभावना है। यही नहीं हिमाचल और उत्तराखंड में बादल फटने की घटनाएँ हो सकती हैं जिससे कुछ इलाकों में अचानक बाढ़ आ सकती है। जम्मू, ऊधमपुर, कांगड़ा, धर्मशाला, ऊना, बिलासपुर, देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल सहित कई शहर प्रभावित हो सकते हैं।
इसके अलावा पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में भी बारिश बढ़ने की संभावना है। इन भागों में कुछ स्थानों पर बारिश 100 मिलीमीटर से भी ऊपर जा सकती है। चंडीगढ़, अंबाला, करनाल, लुधियाना, हिसार, सीकर, झुञ्झुणु सहित कई शहरों में अच्छी बारिश की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर और नोएडा, गाज़ियाबाद, मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
पूर्वी भारत में चलें तो एक ट्रफ पूर्वी उत्तर प्रदेश से बांग्लादेश तक बना हुआ है, जहां हवाओं में एक चक्रवाती क्षेत्र विकसित हो गया है। इन सिस्टमों के कारण पूर्वी भारत पर मॉनसून सक्रिय है और उम्मीद है कि पश्चिम बंगाल में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी। पूर्वोत्तर भारत के राज्यों, ओड़ीशा, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के शहरों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी।
Click the image below to see the live lightning and thunderstorm across India
मध्य भारत में मॉनसून कुछ समय के लिए सुस्त होने वाला है। हालांकि छत्तीसगढ़, विदर्भ, गुजरात के पूर्वी भागों और कोंकण गोवा में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने के आसार हैं।
दक्षिण भारत में पूर्वी तटों पर मॉनसून में कुछ सक्रियता बढ़ने की उम्मीद है। एक ट्रफ रेखा उत्तरी बंगाल की खाड़ी से तमिलनाडु के तटों तक बनी हुई है। इसके चलते चेन्नई सहित उत्तरी तटीय तमिलनाडु और इससे सटे तटीय आंध्र प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश लंबे समय बाद देखने को मिल सकती है।तटीय कर्नाटक और केरल में बारिश कम हो गई है। लेकिन कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और इससे सटे तेलंगाना में भी अच्छी वर्षा कुछ समय के लिए होने का अनुमान है।
Any information taken from here should be credited to skymetweather.com