13 अगस्त 2017 के लिए मॉनसून पूर्वानुमान: बिहार, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, असम में जारी रहेगी बारिश

August 12, 2017 4:38 PM|

 

उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, तटीय कर्नाटक और कोंकण गोवा में मॉनसून व्यापक रूप से सक्रिय रहा। भारी बारिश के चलते पूर्वोत्तर राज्यो, बिहार और उत्तर प्रदेश में बाढ़ से हालात गंभीर। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तरी उत्तर प्रदेश, बाकी बचे पूर्वोत्तर राज्यो, पूर्वी तट, गुजरात में मॉनसून सामान्य रहा और हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली। पिछले 24 घंटों के दौरान जलपाईगुड़ी में 295 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। चेरापूंजी में 280 और कूच बहर में 233 मिमी बारिश हुई।

11 अगस्त तक देश भर में कुल मॉनसून वर्षा सामान्य से 3 प्रतिशत पीछे ही बनी हुई है। मध्य भारत में सामान्य से 4 प्रतिशत कम, पूर्वी भारत में 2 प्रतिशत कम और दक्षिण भारत में 17 प्रतिशत कम वर्षा हुई है। जबकि उत्तर भारत 9 प्रतिशत वर्षा से आगे।

[yuzo_related]

मॉनसून की अक्षीय रेखा इस समय हिमालय के तराई वाले क्षेत्रो से होकर गुज़र रही है।

अगले 24 घंटों के दौरान उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और उत्तरी बिहार में मॉनसून का व्यापक रूप देखने को मिलेगा। इन भागों में भीषण बारिश हो सकती है जिससे पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्से बाढ़ की चपेट में होंगे।

Live status of Lightning and thunderlightning-in-bengaluru

जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरपूर्वी उत्तर प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, बाकी बचे पूर्वोत्तर राज्य, पश्चिम और पूर्वी तट पर मॉनसून सक्रिय रहेगा जिससे मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि मध्य भारत में सामान्य मॉनसून की स्थिति बनी रहेगी।

Please Note: Any information picked from here should be attributed to skymetweather.com

 

Similar Articles