[Hindi] 15-10-2015 के लिए राष्ट्रीय मौसम वीडियो रिपोर्ट

October 14, 2015 6:47 PM | Skymet Weather Team


 

देश के समुद्र तटीय भागों के पास बने मौसमी सिस्टम दूर निकल गए हैं, जिससे बृहस्पतिवार को अधिकांश भागों में मौसमी हलचल ना के बराबर रहेगी।

कोमोरिन क्षेत्र में बना निम्न दबाव कमज़ोर होकर पहले चक्रवात बना उसके बाद तटों से दूर निकल गया। इसके चलते गुरूवार को तमिलनाड़ु और केरल में मौसम शिथिल रहेगा।

इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी कमज़ोर हो गया है। इस बदलाव के चलते गंगा के मैदानी वाले पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश थम जाएगी।

उत्तर के पहाड़ों पर जम्मू-कश्मीर के पास से पश्चिमी विक्षोभ आगे निकल गया है। हालांकि उत्तराखण्ड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह जाते-जाते हल्की बारिश दे सकता है।

राजस्थान पर बने एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से समूचे उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में मौसम शुष्क बना रहेगा।

देश के प्रायद्वीपीय भागों और पूर्वी क्षेत्रों में छिटपुट जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश भले देखने को मिल जाए लेकिन किसी विशेष मौसमी हलचल की संभावना इन भागों में भी नहीं है।

 

 

OTHER LATEST STORIES