स्काईमेट के अनुमान के मुताबिक देश में बारिश की कमी का आँकड़ा लगातार घट रहा है। देश में बारिश सामान्य के आसपास हो रही है। कई जगहों पर होती बारिश से कल यह आँकड़ा घट कर 2 प्रतिशत पर आ सकता है।
इस बीच एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर के ऊपर दिखाई दे रहा है। जो गुरूवार से पर्वतीय क्षेत्रों को प्रभावित करना शुरू करेगा। जिससे इन राज्यों में हल्की बारिश होगी।
मॉनसून ट्रफ आज भी राजस्थान और बंगाल की खाड़ी में बने दोनों मौसमी सिस्टमों को जोड़ रही है। कल यह अपनी जगह से उत्तर की तरफ दिल्ली के करीब आएगी। इसके चलते पंजाब, हरियाणा और दिल्ली तथा एनसीआर में मौसम बदलेगा और हल्की बारिश होगी।
दक्षिण पश्चिमी राजस्थान पर बना डिप्रेशन निम्न दबाव का रूप ले लेगा और उत्तर में बढ़ेगा। इसके प्रभाव से गुजरात के कच्छ और दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में कल भी भारी बारिश जारी रह सकती है। राजस्थान के मध्य और पश्चिमी भागों में भी वर्षा बढ़ने के आसार हैं।
इधर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में बना डीप डिप्रेशन धीरे-धीरे ज़मीनी भागों की तरफ बढ़ेगा। स्काईमेट का अनुमान है कि कल शाम तक यह बंग्लादेश के तटीय भागों पर लैंडफाल कर सकता है। इसके प्रभाव से पश्चिम बंगाल और ओड़ीशा में गुरूवार को मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। झारखण्ड और छत्तीसगढ़ में भी कुछ स्थानों पर वर्षा हो सकती है।
पश्चिमी तटों पर सक्रिय ट्रफ रेखा से मॉनसूनी गतिविधियां कुछ स्थानों पर बनी रहेंगी। कोंकण-गोवा क्षेत्र में भारी बारिश हो सकती है। जबकि तटीय महाराष्ट्र में हल्की वर्षा के आसार हैं।