उत्तर प्रदेश के कई भागों, बिहार और झारखण्ड को अच्छी बारिशदेने वाला पूर्वी भारत पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब कमज़ोर हो गया है। इससे पूर्वी राज्यों में बारिश कम हो जाएगी और मंगलवार को कुछ स्थानों पर हल्की बौछारें गिरने का अनुमान है।
उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पर्वतीय राज्यों पर बना हुआ है। यह पूरब की तरफ आगे बढ़ता रहेगा, इसके चलते अगले आगामी 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखण्ड में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।
मॉनसून की अक्षीय रेखा पश्चिमी विक्षोभ से लेकर उत्तर प्रदेश पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से पूर्वोत्तर राज्यों में वर्षा में बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं।
एक और ट्रफ आप यहाँ देख सकते हैं, जो पश्चिम बंगाल से ओड़ीशा होते हुए आंध्र प्रदेश तक बनी हुई है। हमारा अनुमान है कि मंगलवार को पष्चिम बंगाल, ओड़ीशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश होगी या गरज के साथ बौछारें गिर सकती हैं।
बात करते हैं दक्षिण भारत की। महाराष्ट्रसे लेकर केरल के तटों तक एक ट्रफ बनी हुई है। यह ट्रफ बहुत अधिक सक्रिय नहीं है, जिससे कर्नाटक और केरल के तटीय भागों में हल्की बारिश के ही आसार हैं।