Skymet weather

[Hindi] 27-05-2015 के लिए राष्ट्रीय मौसम वीडियो रिपोर्ट

May 26, 2015 10:00 PM |

 

गर्मी के कहर से आंध्र प्रदेष और तेलंगाना में हाहाकार। अब तक 750 लोगों की मौत की खबर। देष के ज्यादातर हिस्सों में भीषण लू चल रही है जिससे मौत का आंकड़ा और बढ़ने का ढर है।

इधर दिल्ली सहित उत्तर भारत के भागों में भी दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी जारी है। राष्ट्रीय राजधानी में पारा हर दिन एक नया रिकार्ड बना रहा है।

उत्तर के पहाड़ों पर राहत है, जहाँ पष्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू कष्मीर में अच्छी बारिष हुई है। लेकिन इस मौसमी हलचल का मैदानी भागों को कोई भी फायदा नहीं मिला है और ये इलाके गर्म हवाओं की चपेट में हैं।

पाकिस्तान की तरफ से आ रही गर्म और शुष्क उत्तर पष्चिमी हवाओं से उत्तर भारत के मैदानी भागों में मौसम बदतर होता जा रहा है। हालांकि हवाओं के रूख में अगले 48 घंटों के बाद बदलाव होगा, अरब सागर से नम दक्षिण-पष्चिमी हवाएँ यहाँ पहुँचेंगी और कुछ हद तक राहत मिलेगी।

दूसरी ओर पूर्वोत्तर भारत के भागों पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के प्रभाव से यहाँ अच्छी बारिष बुधवार को भी जारी रहेगी। देष में एकमात्र पूर्वोत्तर भारत में ही बारिष की गतिविधियाँ देखने को मिल रही हैं। यहाँ पारा दिन में 30 के नीचे और रात में 20 से नीचे चल रहा है।

पूर्वी भारत पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से एक ट्रफ रेखा आंध्र प्रदेष तक पहुँच रही है। इसके प्रभाव से तेलंगाना और इससे सटे आंध्र प्रदेष के भागों में धूल भरी आँधी चलने और गरज के साथ वर्षा होने के आसार हैं। जिससे जाहिर है कि इन भागों में तपती गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।

अब नज़र देष के प्रमुख शहरों में बुधवार को दर्ज किए जाने वाले तापमान पर। 45 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ नागपुर में भीषण गर्मी जारी रहेगी। जयपुर और दिल्ली में पारा 44 से नीचे नहीं आने वाला। इधर अहमदाबाद में पारा 42 और भोपाल में 43 डिग्री बना रहेगा। कोलकाता में 38 जबकि चेन्नई में 42 डिग्री तापमान के साथ मौसम असहज ही बना रहेगा।

 

 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try