दिल्ली सहित उत्तर भारत के भागों के लिए अच्छी ख़बर। यहाँ सामान्य समय से पहले ही मॉनसून दे दस्तक दे दी है। उत्तर के पर्वतीय राज्यों में कल ही पहुँच गया था मॉनसून। अब पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों को छोड़कर देष के सभी भागों में मॉनसून का आगमन हो चुका है। भारत में 5 दिन की देरी से दक्षिण पश्चिम मॉनसून शुरू हुआ जबकि उत्तर भारत का सफर तेज़ी से पूरा करते हुये यह 5 दिन पहले ही आ गया।
पश्चिम बंगाल, बंगाल की खाड़ी और बंगलादेश के ऊपर बने एक निम्न दबाव के क्षेत्र के चलते शुक्रवार को पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखण्ड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
इधर गुजरात के ऊपर बना डिप्रेशन उत्तर-पूर्व में आगे बढ़ते हुए कमज़ोर होकर निम्न दबाव का रूप ले चुका है, और इस समय पश्चिमी उत्तर प्रदेश और इसके आसपास के भागों पर स्थित है। आगे उत्तर-पूर्व में बढ़ेगा।
उधर पश्चिमी विक्षोभ अभी भी जम्मू-कश्मीर पर बना हुआ है। इससे एक ट्रफ उत्तर प्रदेश होते हुए बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के क्षेत्र तक पहुँच रही है।
यह ट्रफ जिन क्षेत्रों से गुजर रही है, उन भागों में शुक्रवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं, खासतौर पर हिमालय की तराई वाले भागों और हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखण्ड में अच्छी बारिश दर्ज की जा सकती है।
देश के पश्चिमी तटों पर बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी ज़रूर आएगी, लेकिन गुजरात से लेकर केरल तक तटों पर बनी ट्रफ रेखा के चलते महाराष्ट्र, कोंकण-गोवा और तटीय कर्नाटक में अभी भी कुछ स्थानों पर अच्छी बारिश जारी रहने का अनुमान है।