[Hindi] 01-06-2015 के लिए राष्ट्रीय मौसम वीडियो रिपोर्ट

May 31, 2015 4:01 PM | Skymet Weather Team

जम्मू कश्मीर के पूर्वी भागों पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के प्रभाव से उत्तर भारत के सभी भागों में बारिश होने के आसार हैं। राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों और उत्तर प्रदेश में भी कुछ जगहों पर सोमवार को गरज के साथ वर्षा दर्ज की जा सकती है।

उधर पूर्वोत्तर राज्यों पर बंगाल की खाड़ी से नम हवाएँ आ रही हैं। इन आर्द्र हवाओं के चलते पूर्वोत्तर भारत में मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती है। सोमवार को पश्चिम बंगाल और ओड़ीशा में भी कुछ स्थानों पर वर्षा के आसार हैं।

छत्तीसगढ़ पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, इससे निकलकर तमिलनाड़ु तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है। जिन भागों पर यह ट्रफ है उन-उन क्षेत्रों में हल्की बरसात देखने को मिल सकती है।

तमिलनाड़ु के तट के पास बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बने चक्रवाती हवाओं के इस क्षेत्र के चलते उत्तरी तमिलनाड़ु और कर्नाटक के भीतरी भागों में कल अच्छी बारिश देखी जा सकती है। लेकिन इधर केरल में महज़ छिटपुट बारिश का ही अनुमान है। अब तक केरल में बारिश ने जोर नहीं पकड़ा है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि केरल में मॉनसूनी बारिश की शुरूआत 4 जून से होगी।

आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओड़ीशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखण्ड में लू का प्रकोप अभी भी जारी है। भीषण गर्मी की चपेट में आने से रविवार तक उपलब्ध आँकड़ों के अनुसार देश में 2200 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।
हालांकि अगले 48 घंटों में सबसे अधिक चिलचिलाती गर्मी में उबल रहे इन इलाकों में भी गर्मी से कुछ राहत ज़रूर मिल सकती है।

 

 

 

OTHER LATEST STORIES