गुजरात में बारिश कम हो रही है। लेकिन राज्य में अफरा-तफरी मची हुई है। भीषण बारिश और बाढ़ से हुए जान माल के नुकसान के बाद अब महामारी जैसी चुनौतियों से निपटना होगा। इस बीच आपको बता दें कि गुजरात के उत्तरी और पूर्वी भागों को भारी बारिश अगले 24 घंटों तक बख्सने वाली नहीं है।
गुजरात में अब तक 125 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। घायलों की संख्या भी अनगिनत है। राज्य में इदार, मेहसाना, पाटन, सबरकांठा, गांधीनगर, पालनपुर और अहमदाबाद में घरों, सड़कों, खेत-खलिहान सब जगह पानी भरने से सामान्य जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
इस बीच पिछले 24 घंटों में गुजरात में बारिश कम हुई है जिससे राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं। राहत कार्यों में NDRF की 18 और गुजरात SDRF की 11 टीमें लगी हैं और सेना की तीन कंपनियां वायु सेना के 11 हेलीकॉप्टरों के साथ बचाव और राहत कार्यों में जुटी हैं। मोदी सरकार NDRF की और टीमें गुजरात भेज रही है।
[yuzo_related]
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मृत पशुओं का सर्वेक्षण शुरू करने का आदेश दिया है ताकि किसी महामारी को रोका जा सके।
मॉनसून 2017 में गुजरात में अब तक सामान्य से 62 फीसदी अधिक 532 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। राजस्थान में हो रही बारिश का पानी भी गुजरात पहुँच रहा है। इसके चलते नदियों में उफान को देखते हुए प्रभावित जिलों में लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की गई है। अगले 24 घंटों तक गुजरात में भारी मॉनसून का कहर जारी रह सकता है।
Live status of Lightning and thunder
उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश पर एक गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह सिस्टम दक्षिण-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ रहा है। पूर्वी गुजरात तथा राजस्थान के मध्य भागों पर भी चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र बने हुए हैं। जल्द ही यह सभी सिस्टम आपस में मिल जाएंगे। जिसके चलते गुजरात के उत्तर और पूर्वी भागों में भारी से अति भारी वर्षा अगले 24 घंटों तक जारी रह सकती है।
इदार, मेहसाना, पाटन, सबरकांठा, गांधीनगर, दाहोद, गोधरा, झलोद, हिम्मतनगर, मोदसा, पालनपुर और अहमदाबाद में अगले 24 घंटों तक कई जगहों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की आशंका बनी हुई है।
Please Note: Any information picked from here should be attributed to skymetweather.com