27 जुलाई का गुजरात मौसम अपडेट: गुजरात में बाढ़ का कहर; अगले 48 घंटों तक जारी रहेगी भारी वर्षा

July 27, 2017 5:43 PM|

 

गुजरात भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में है। राज्य में बाढ़ के चलते एक ही परिवार के 17 लोगों की मौत हो गई है। गुजरात में अब तक 119 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। यह संख्या और बढ़ सकती है। गुजरात में 25 जुलाई को बारिश कम हुई थी। लोगों ने राहत की सांस ली थी। एनडीआरएफ़ और वायुसेना सहित अन्य एजेंसियां बचाव अभियान में तेज़ी से जुट गई थीं। लेकिन बीते 24 घंटों के दौरान गुजरात के कई इलाकों में फिर से तेज़ी से बारिश लौटी है जो सामान्य जीवन को पटरी पर लौटने नहीं दे रही है।

बुधवार की सुबह 8:30 बजे से पिछले 24 घंटों में गांधीनगर में 263 और अहमदाबाद में 180 मिलीमीटर की भीषण बारिश रिकॉर्ड की गई। मॉनसून 2017 में अब तक गुजरात में सामान्य से 58 प्रतिशत अधिक 506 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

गुजरात में बारिश देने वाला निम्न दबाव का क्षेत्र राजस्थान पर बना हुआ था, जो फिलहाल कमजोर हो गया है। लेकिन इससे बारिश कम नहीं होने वाली क्योंकि उत्तर प्रदेश पर डिप्रेशन के रूप में बना सिस्टम अगले 24 घंटों में आगे बढ़ेगा और राजस्थान पर चक्रवाती सिस्टम में मिल जाएगा।

[yuzo_related]

इस मौसमी परिदृश्य के बीच आशंका है कि अगले 2 दिनों तक गुजरात में भारी मॉनसूनी बारिश का कहर जारी रह सकता है। उत्तरी गुजरात के जिलों इडार, दीसा, मेहसाना, पाटन, सबरकांठा, गांधीनगर, बांसकांठा और अहमदाबाद में अगले 48 घंटों तक कई जगहों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की आशंका है।

Live status of Lightning and thunderRain In Mumbai

बारिश के चलते राहत और बचाव अभियान में फिर से बाधा बढ़ जाएगी। ऐसे में निचले इलाकों में रह रहे लोगों को एहतियातन सुरक्षित स्थानों पर पहुँचने का सुझाव है। राहत एजेंसियों को भी बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों में लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी करने की ज़रूरत है। NDRF और सेना सहित सभी राहत एजेंसियां मुस्तैद हैं। लेकिन आम लोगों का सहयोग भी आवश्यक है क्योंकि आपदा बड़ी है।

Please Note: Any information picked from here should be attributed to skymetweather.com

 

Similar Articles