उत्तर भारत में भीषण आँधी- बारिश का कोई खतरा नहीं

May 8, 2018 2:34 PM | Skymet Weather Team

 

डस्ट स्टोर्म अलर्ट पर आईएमडी फ़ेल; स्काइमेट ने डराया नहीं, बल्कि लगाया सटीक अनुमान

स्काइमेट शुरू से अपने रुख पर कायम रहा और अपने हर अलर्ट में बताया कि जयपुर, चंडीगढ़, फ़रीदाबाद, दिल्ली, अमृतसर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, मेरठ, अगरा सहित उत्तर भारत में 5-8 मई के बीच कुछ स्थानों पर आँधी, गर्जना और तेज़ हवा के साथ हल्की वर्षा होगी लेकिन तबाही जैसा कुछ नहीं होगा।

[yuzo_related]

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों विशेषकर राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश के साथ-साथ जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से भयंकर तूफान से लोगों को डराया जा रहा था। जबकि दूसरी ओर देश की जिम्मेदार एजेंसी स्काइमेट लगातार कह रही थी कि प्री-मॉनसून गतिविधियां इस दौरान भी सामान्य रहेंगी।

पूरा मीडिया 5 से 8 मई के बीच उत्तर भारत के साथ-साथ पूर्वोत्तर राज्यों में भीषण तूफान और भारी बारिश से जुड़ी चेतावनी की खबरें चला रहा था। जिसे लेकर आम जनता में अफरा-तफरी का माहौल था। हरियाणा, उत्तर प्रदेश और आसपास के भागों में स्कूलों को बंद कर दिया गया।

इससे पहले पिछले सप्ताह बुधवार को भारी वर्षा और तेज आंधी ने उत्तर भारत को प्रभावित किया था। जिसकी चपेट में आने से राजस्थान और उत्तर प्रदेश में लगभग 100 से अधिक लोगों की जान गई थी और सैकड़ों घायल हुए थे। शायद इसी आशंका के मद्देनज़र 5-8 मई के लिए संभावित प्री-मॉनसून हलचल को बड़ा करके आँका गया और चेतावनी जारी कर दी गई। यह सच है कि सावधानी जरूरी है लेकिन अफवाह ठीक नहीं।

स्काइमेट शुरू से अपने रुख पर कायम रहा। अपने अलर्ट और मौसम अपडेट में बताता रहा कि जयपुर, गंगानगर, चंडीगढ़, फ़रीदाबाद, गुरुग्राम, दिल्ली, अमृतसर, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, मेरठ, मुजफ्फरनगर, अगरा और मथुरा सहित उत्तर भारत में 5-8 मई के बीच कुछ स्थानों पर धूलभरी आँधी, बादलों की गर्जना और कहीं-कहीं तेज़ हवाओं के साथ हल्की वर्षा होगी लेकिन तबाही जैसा कुछ नहीं होगा।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार ऐसी घटनाएँ इतनी जल्दी रिपीट नहीं होती हैं। 2 मई को तेज़ गतिविधियों के बाद इन क्षेत्रों में पारा गिरा था, इसके चलते भी भारी वर्षा और तूफान की उम्मीद कम थी। पिछले 2-3 दिनों में भयंकर तूफान को लेकर जारी चेतावनी हवा हो गई है जिससे सोशल मीडिया पर इसका खूब मज़ाक बनाया जा रहा है।

Click the image below to see the live lightning and thunderstorm across India

आपको फिर से बता दें कि डरने की ज़रूरत नहीं है। अगले 24 घंटों के लिए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ बादल बनेंगे जिनसे इन भागों में दोपहर, शाम या रात को कहीं-कहीं धूलभरी आँधी, बादलों की गर्जना और हल्की वर्षा की संभावना है। कुछ समय के लिए 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएँ चल सकती हैं। हालांकि यह गतिविधियां कुछ क्षेत्रों में होंगी जिससे बहुत नुकसान नहीं पहुंचाएंगी।

आखिर में हम कहेंगे कि सतर्क रहिए लेकिन अफवाहों की सत्यता को जानने का प्रयास करें ना कि अफवाहों को बढ़ाएँ।

Any information taken from here should be credited to skymetweather.com

 

OTHER LATEST STORIES