पिछले हफ्ते राजस्थान के कई इलाकों में हुई बारिश ने तमाम फसलों को नुकसान पहुंचाया। जीरे की फसल भी प्रभावित हुई है।
गौरतलब है कि राजस्थान देश में सबसे अधिक जीरा उत्पादक राज्यों में से है। राजस्थान में बारिश के साथ-साथ हाल में हुई ओलावृष्टि ने कृषि को प्रभावित किया है। कृषि विशेषज्ञों की मानें तो जीरे की फसल कई जगहों पर खराब हुई है। कुछ इलाकों में इसकी गुणवत्ता में कमी आ सकती है।
हालांकि इसमें राहत की बात है यह है कि लगभग 70 फीसदी फसल की कटाई बारिश से पहले हो चुकी है। और अब 30 फीसदी फसल खेतों में है जो हाल की बारिश से प्रभावित हुई है।
बाज़ार विशेषज्ञ आंकलन लगा रहे हैं कि कुल आवक में 30 प्रतिशत जीरे की गुणवत्ता अपेक्षाकृत खराब हो सकती है और 5 फीसदी फसल को नुकसान का अनुमान है।
जीरा उत्पादन में भारत पूरी दुनिया में अगुआ है। ईरान, तुर्की और सीरिया, भारत के बाद आते हैं। इन पश्चिमी एसियाई देशों में युद्ध जैसी स्थिति के चलते दुनिया के ज़्यादातर देश अच्छी क्वालिटी के जीरे के लिए भारत का रुख करते हैं। इसीलिए बीते कुछ सालों से भारत विश्व के सबसे बड़े जीरा निर्यातक के रूप में उभरा है।
वित्त वर्ष 2016-17 अपनी समाप्ती की ओर है और अब तक भारत 1 लाख टन से अधिक जीरे का निर्यात कर चुका है। विशेषज्ञों के अनुसार वैश्विक बाज़ार में इस वर्ष भी निर्यात की अच्छी मांग रहेगी।
Please Note: Any information picked from here should be attributed to skymetweather.com