उत्तराखंड में बादल फटने से बाढ़ और भूस्खलन के आसार

August 10, 2017 5:56 PM | Skymet Weather Team


 

भारत के उत्तरी राज्यो में बारिश ने कहर वरपा दिया है। उत्तराखंड में पिछले काफी दिनों से मध्यम से भारी बारिश जारी है। उत्तराखंड से सटे राज्य हिमाचल प्रदेश में भी छिट पुट जगहों पर अच्छी बारिश हो रही है।

पिछले 24 घंटो के दौरान की बात करे तो पंतनगर में सबसे अधिक 52 मिलिमीटर वर्षा रेकॉर्ड की गयी है, हरिद्वार में 49 मिलिमीटर, धर्मशाला में 42 मिलिमीटर, नैनीताल में 36 मिलिमेटर और पहाड़ो की रानी मसूरी में 17 मिलिमीटर बारिश दर्ज की गयी है। जबकि देहारादून, मुक्तेश्वर और टहरी में भी हल्की बारिश का प्रदर्शन जारी है।

बीते रात 10 बजे के दौरान उत्तराखंड के पीठोरागढ़ जिले में बादल फटने की घटना सामने आई है। भारी बारिश के चलते कोसी नदी का पानी जल स्तर से ऊपर आ गया है और साथ ही पानी का बहाव भी तेज हो गया है। इस दर्द नाक घटना के चलते एक पुल बह गया और साथ ही कई घरों को नुकसान हुआ है लेकिन बहुत ज़्यादा भीषण नुकसान की खबरे अभी तक नहीं रिपोर्ट की गई है।

[yuzo_related]

एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के ऊपर बना हुआ है जिसके चलते हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश हुई है। स्काईमेट वैदर के अनुसार हिमाचल प्रदेश में बारिश का प्रदर्शन कमजोर होने की उम्मीद है।

Check out the latest lightning and thunderstorm status across Uttarakhand

जबकि उत्तराखंड में अगले 24 घंटो में भारी बारिश का अनुमान है। मूसलाधार बारिश के चलते भूस्खलन, बादल फटने और बाढ़ जैसे घटनाओ से इंकार नहीं किया जा सकता है।

Please Note: Any information picked from here should be attributed to skymetweather.com

 

OTHER LATEST STORIES