दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 2017 अच्छी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। मॉनसून कोंकण और गोवा के ऊपर जमकर बरसा। तटीय कर्नाटक और पूर्वोत्तर राज्यों में सामान्य मॉनसून वर्षा हुई है जबकि केरल और तमिलनाडु में यह कमजोर रहा।
पिछले 24 घंटों के दौरान कोंकण-गोवा और तटीय कर्नाटक सबसे अधिक वर्षा वाले क्षेत्र रहे। वेंगुर्ला में 65 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि गोवा के मोरगांव में 55 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।
इस दौरान देश के कई हिस्सों में वर्षा के चलते 8 जून तक बारिश का आंकड़ा सामान्य से 18% ऊपर बना रहा।
मॉनसून की उत्तरी सीमा इस समय वेंगुर्ला, तुमकुर, नेल्लोर, अगरतला, विलियम नगर और कोकराझार तक पहुँच गई है।
[yuzo_related]
अगले 24 घंटों के दौरान तटीय कर्नाटक, कोंकण गोवा और तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। मुंबई और विशाखापत्तनम में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इस बीच, केरल और तमिलनाडु में मॉनसून कमजोर रहेगा।
Live status of Lightning and thunder
अगले 24 से 48 घंटों के दौरान मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए मौसमी परिदृश्य अनुकूल दिखाई दे रहा है। इस दौरान मॉनसून मुंबई सहित महाराष्ट्र के कुछ और हिस्सों में दस्तक दे सकता है।
Please Note: Any information picked from here should be attributed to skymetweather.com