दिल्ली और आसपास के शहरों में अगले दो-तीन दिनों के दौरान गर्मी का गंदा रूप देखने को मिलेगा। इसकी वजह है उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली शुष्क और गर्म हवाएँ तथा तेज़ चिलचिलाती धूप। इस दौरान राजधानी दिल्ली और इससे सटे शहरों में दिन का तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जाएगा। उसके बाद 10 मई से मौसम बदलेगा और दिल्ली-एनसीआर में बारिश देखने को मिलेगी।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 9 मई को एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के पास आएगा और इसके प्रभाव से राजस्थान के ऊपर हवाओं में एक चक्रवाती क्षेत्र बनेगा। साथ ही उत्तर प्रदेश से अरब सागर तक एक ट्रफ रेखा भी विकसित होगी। इन सभी सिस्टमों के कारण दिल्ली सहित उत्तर भारत के मैदानी भागों पर हवाओं में नमी बढ़ जाएगी। जिसके चलते 10 से 15 मई के बीच रुक-रुक कर प्री-मॉनसून वर्षा देखने को मिलेगी।
अनुमान है कि 10 मई को धूलभरी आँधी चलेगी। उसके बाद 11 से 13 मई के बीच आंशिक बादल आते जाते रहेंगे। इस दौरान दोपहर बाद या शाम के समय एक-दो स्थानों पर बादलों की गर्जना सुनने को मिलेगी। आँधी चलेगी और हल्की वर्षा भी हो सकती है।
राष्ट्रीय राजधानी के लोगों के साथ-साथ नोएडा, गुरुग्राम, गाज़ियाबाद, फ़रीदाबाद और आसपास के भागों के लोगों को 14 और 15 मई को अच्छी राहत मिल सकती है क्योंकि इस दौरान इन भागों में ना सिर्फ बारिश का दायरा बढ़ेगा बल्कि बारिश की तीव्रता भी बढ़ेगी। इससे दिन और रात के तापमान में गिरावट।
शुष्क मौसम में धूल के कण हवाओं में बढ़ जाते हैं जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब हो जाता है। इसलिए संभावित बारिश प्रदूषण फैलाने वाले कणों से भी राहत दिलाएगी। फिलहाल अगले 2-3 दिनों के दौरान प्रचंड गर्मी दिल्ली-एनसीआर के लोगों का पीछा नहीं छोड़ने वाली।
Image credit: Newsfolo
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।