Skymet weather

[Hindi] दिल्ली में आज चुनाव के दौरान धूलभरे मौसम के बीच आसमान में छाये रहेंगे बादल

May 12, 2019 12:05 PM |

दिल्ली और एनसीआर क्षेत्रों में कल यानि 11 मई की शाम से ही धूलभरी आंधी के साथ आसमान में बादल छाये हुए हैं। वहीं बीते कुछ दिनों से यहां का मौसम शुष्क और गर्म बना हुआ है। और धूलभरी आंधी के कारण यहां सुबह के दौरान विजिबिलिटी में भी कमी आयी है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर से होते हुए बढ़ रहा है। और इसके कारण बना हुआ एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र हरियाणा और पंजाब के भागों पर स्थित है। अगले 4 से 5 दिनों में यह मौसमी सिस्टम उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ जायेंगे।

जिसके कारण धूलभरी आंधी, गरज और तेज़ हवाओं के साथ बारिश की हल्की फुहारें कई बार देखने को मिल सकती हैं। हालांकि इसके बावजूद मौसम धूलभरा बना रह सकता है। स्काइमेट द्वारा किये गए पूर्वानुमान के मुताबिक ही इन धूलभरी आंधी की गतिविधियों के कारण इन क्षेत्रों की वायु की गुणवत्ता गिरकर 'खराब' स्तर में बने रहने की आशंका है।

आज दिल्ली में हो रहे मतदान के दौरान यहां के मतदाताओं को धूलभरी हवा के साथ गर्म मौसम का सामना करना पड़ेगा। हालांकि पूरे दिन सूरज की झुलसा देने वाली गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी। स्काइमेट का सुझाव है कि मतदान के लिए जाते समय अपने साथ एयर मास्क ले जाना न भूलें।

Also Read In English: Cloudy and dusty weather ahead for Delhi today as the election takes place

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, तापमान में हल्की गिरावट होने के बावजूद मौसम बहुत गर्म बना रहेगा। हालांकि रात में मौसम की स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है। कल यानि 11 मई को दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला में 38.8 डिग्री और पालम वेधशाला में 40.2 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। तथा आने वाले 4 से 5 दिनों तक मौसम की यही स्थिति जारी रह सकती है।

Image Credit: Hindustan Times

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try