[Hindi] राजस्थान का मौसम: मॉनसून के बाद अक्टूबर के पहले सप्ताह में भी हुई अच्छी बारिश, मॉनसून 10 अक्टूबर के बाद कर सकता है वापसी

October 7, 2019 2:58 PM | Skymet Weather Team

राजस्थान के लिए मॉनसून 2019 काफी अच्छा रहा है। मॉनसून सीज़न ख़त्म होने के बाद भी राजस्थान के विभिन्न भागों में बारिश हो रही है। अगर अक्टूबर के पहले सप्ताह में हुई बारिश के आंकड़ों पर नज़र डालें तो पूर्वी राजस्थान में 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर के बीच सामान्य से 477% अधिक 26.5 मिमी बारिश हुई है। इसी तरह पश्चिमी भागों में भी जहां इस एक सप्ताह में औसतन 2.4 मिमी बारिश होती है वहाँ हुई है 12.4 मिमी बारिश जो सामान्य से 418% अधिक है।

देश भर में गरज वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे मैप पर क्लिक करें:

बीते 24 घंटों के दौरान भी चुरू सहित राजस्थान के कई इलाकों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई। चुरू के सुजानगढ़ में रात 8 बजे से 10 बजे के बीच मूसलाधार वर्षा हुई। अजमेर, बाड़मेर और बीकानेर सहित पश्चिमी भागों कई जगहों पर बारिश हुई है। हालांकि इस दौरान जयपुर, भरतपुर, धौलपुर सहित पूर्वी राजस्थान के ज़्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा।

इसे भी पढ़ें: समग्र भारत का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान: 07 अक्टूबर से 13 अक्टूबर, 2019

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस समय कोई सिस्टम राजस्थान पर बारिश देने नहीं आ रहा है लेकिन बारिश इसलिए हो रही है क्योंकि हवाएँ अभी भी पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी दिशा से आ रही हैं। इन हवाओं के जरिये आर्द्रता राजस्थान के पश्चिमी भागों तक पहुँच रही है, जहां तापमान 40 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा रहा है। ऐसे में दोपहर बाद या शाम के समय तेज़ गर्मी आर्द्रता को बादल में बदल दे रही है और बारिश देखने को मिल रही है।

स्काइमेट का आंकलन है कि अगले दो दिनों तक यानि 8 अक्टूबर तक राजस्थान में बारिश की संभावना बरकरार रहेगी। खासकर दक्षिणी राजस्थान में बारिश की संभावना अधिक रहेगी। अनुमान है कि 9-10 अक्टूबर से हवाएँ अपना रुख बदल लेंगी। यानि पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवाएँ राजस्थान पर स्थायी रूप से डेरा डालेंगी, उसके पश्चात ही मॉनसून की वापसी के लिए स्थितियाँ अनुकूल बनेंगी।

Image credit: TourMyIndia

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES