स्काईमेट ने जैसा अनुमान लगाया था दिल्ली में आखिरकार शुक्रवार की शाम को बादलों की मेहरबानी ऐसी हुई कि मौसम बेहद खुशनुमा हो गया। लेकिन इससे पहले तेज आंधी ने लोगों को थोड़ा परेशान किया। यूं तो दिनभर बादल छाए रहे और धूप के साथ लुकाछिपी जारी रही, लेकिन शाम होते-होते करीब 7 बजे से मौसम में बदलाव की आहट मिलने लगी और आंधी तथा बारिश की शुरुआत हुई।
बारिश शुरू हुई फरीदाबाद और दक्षिण पश्चिमी दिल्ली तथा गुरुग्राम से। उसके बाद समूचे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र पर घने बादलों का तांडव देखने को मिला। कड़कड़ाती बिजली और गड़गड़ाते बादलों ने लोगों को डराया भी, लेकिन बारिश की फुहारों के बीच चल रही ठंडी हवाओं के कारण मौसम भी खुशनुमा हो रहा था। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बारिश वाले बादल बनने की शुरुआत शाम से हो गई थी, लेकिन इन बादलों ने बरसना शुरू किया फरीदाबाद और गुरुग्राम में 7 बजे से। इन भागों में कुछ स्थानों पर हल्की गतिविधियां शुरू हुई और जल्द ही दिल्ली के सभी इलाकों के साथ-साथ नोएडा और गाजियाबाद में भी घने बादल बन गए और बारिश देखने को मिली।
दिल्ली-एनसीआर पर मौसम में यह बदलाव कुल दो-तीन घंटों की कवायद था। उसके बाद मौसम साफ हो गया। बारिश के चलते समूचे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मौसम अप्रत्याशित रूप से सुहावना हो गया है। ठंडी हवाओं का आनंद लेने के लिए देर रात भी लोग घरों से बाहर नज़र आ रहे हैं और मौसम का आनंद ले रहे हैं।
राजधानी दिल्ली और एनसीआर में इससे पहले भी थे चार-पांच दिनों से आर्द्र हवाएं चल रही है और आंशिक बादल भी आते-जाते रहे हैं जिसके कारण तापमान पहले से ही नियंत्रण में बना हुआ है। शुक्रवार को इसकी सबसे अच्छी परिणति देखने को मिली।
अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली एनसीआर पर बारिश की संभावना अब कम हो जाएगी क्योंकि बारिश देने वाले सिस्टम आगे निकल जाएंगे और कमजोर हो जाएंगे। हालांकि एक-दो स्थानों पर बारिश की संभावना से इंकार नहीं कर सकते। इसके बाद 19 मई से 22 मई तक राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद में मौसम शुष्क और साफ रहेगा। इस दौरान दिन और रात के तापमान में वृद्धि होगी और गर्मी बढ़ेगी लेकिन लू की वापसी नहीं होगी।
इसके बाद 23 मई से एक नया और प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के इलाकों में फिर से आएगा जिसके चलते उम्मीद है कि दिल्ली एनसीआर में 23 मई से बारिश का एक नया दौर देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि मई महीने में अब लू का कहर लोगों को परेशान करने वाला नहीं। बल्कि मई की विदाई बेहतर मौसम के साथ होगी।
Image credit: Priyanshu
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।