राजधानी दिल्ली और एनसीआर अप्रैल से लेकर जून तक प्रचंड गर्मी की गिरफ्त में होती है। जिसका नजारा इस साल भी कई बार देखने को मिला है। लेकिन जैसी उम्मीद स्काईमेट ने जताई कि उसके अनुसार पिछले दो-तीन दिनों से बारिश की संभावना थी। बारिश नहीं हुई, इसके बावजूद दिन और रात के तापमान में गिरावट रही जिससे लोगों को तेज़ गर्मी से व्यापक राहत मिली थी।
बुधवार की सुबह मौसम का मिजाज़ और बदला हुआ दिखा जब घने बादलों से दिल्ली एनसीआर का आसमान ढँका रहा। कई इलाकों में सुबह 7 बजे से ही बारिश शुरू हुई और 10-11 बजे तक रुक-रुक कर जारी रही। फरीदाबाद, गुरुग्राम, दक्षिणी और पश्चिमी दिल्ली में बारिश अपेक्षाकृत कम वर्षा हुई लेकिन पूर्वी दिल्ली में हल्की और उत्तरी तथा उत्तर पूर्वी दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। गाजियाबाद में भी कई जगहों पर अच्छी बारिश हुई।
बारिश के साथ बिजली कड़कने और बादलों की तेज़ गड़गड़ाहट की आवाज़ें भी सुनी गईं। कुछ स्थानों पर तेज़ आँधी और ओलावृष्टि की भी खबर है। वर्षा के कारण और एनसीआर के क्षेत्रों में मौसम सुहावना हो गया है। ठंडी हवा चल रही है और खुशनुमा मौसम लोगों को खूब भा रहा है। हालांकि यह ऑफिस जाने का समय है ऐसे में ऑफिस जाने वाले चिंतित जरूर होते हैं कि जाम लगेगा, बाइक से जाएंगे तो भीग सकते हैं, लेकिन सुहावने मौसम के कारण शायद यह शिकायतें भी लोगों को ना हों।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है और एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र राजस्थान के आस-पास सक्रिय है। इन्हीं दोनों सिस्टमों के चलते दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत में बारिश का मौसम बना हुआ है।
अगले दो-तीन दिनों तक यानी लगभग 18 मई तक हवा का रुख कुछ इसी तरह का बना रहेगा जिसके चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद और आसपास के शहरों में रुक-रुक कर बारिश की संभावना बनी रहेगी। हालांकि बारिश की तीव्रता बहुत ज्यादा नहीं होगी। कुछ स्थानों पर हल्की तो कहीं बूंदाबांदी होगी। इसके चलते 19 मई तक दिल्ली एनसीआर में मौसम अपेक्षाकृत बेहतर होगा।
प्री-मॉनसून सीजन में 1 मार्च से लेकर 15 मई तक के आंकड़े बताते हैं कि मॉनसून आने से पहले दिल्ली में जितनी बारिश होनी चाहिए उससे कम हुई है। इस दौरान राजधानी में 16.2 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 53% कम है। प्री-मॉनसून वर्षा कम होने के बाद भी दिल्ली एनसीआर में प्रचंड गर्मी का प्रकोप देखने को नहीं मिला है। ऐसा नहीं है कि तापमान 45 डिग्री के आसपास नहीं पहुंचा लेकिन इसमें निरंतरता नहीं रही जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है।
Image credit: OneIndia
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।