Skymet weather

सीजन की सबसे अधिक बारिश अगस्त के पहले हफ्ते में, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम

August 11, 2024 4:00 PM |

अगस्त का पहला सप्ताह अब तक का सबसे अधिक बारिश वाला सप्ताह है। 01 से 07 अगस्त के बीच पूरे भारत में 44% से अधिक वर्षा हुई है। इस सप्ताह में सामान्य 63.8 मिमी के मुकाबले कुल 92.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई। बता दें, सभी चार समरूप क्षेत्रों में सामान्य से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। अगस्त की शुरुआत में अच्छी बारिश होने के कारण देश भर में बारिश की कमी घटकर अब महज 18 फीसदी रह गई है। जबकि जुलाई के अंत में यह आंकड़ा 25 फीसदी था। वहीं, इससे पहले जुलाई महीने के मध्य में बारिश का घाटा 30% से अधिक हो गया था।

इन क्षेत्रों में सबसे अधिक बारिश: पूर्वी, पूर्वोत्तर भारत और उत्तर-पश्चिम भारत में सबसे अधिक बारिश की कमी थी। इन्ही क्षेत्रों में इस हफ्ते सबसे ज्यादा बारिश हुई है। इस दौरान क्रमशः 63% और 69% अधिक बारिश दर्ज की गई है। दक्षिण प्रायद्वीप( दक्षिण भारत) में सबसे कम, लेकिन सामान्य से 12% अधिक वर्षा हुई। मध्य क्षेत्र में 33% से अधिक वर्षा के साथ मध्यम वर्षा हुई। बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे पूर्वी राज्यों की स्थिति में सुधार हुआ है, बता दें इन क्षेत्रों में पहले सूखे जैसे हालात थे। सबसे अधिक बारिश की कमी और चिंताजनक क्षेत्र अभी भी उत्तर भारत में बनी हुई है। 01 जून से 07 अगस्त 2024 के बीच पंजाब में 42% और हरियाणा में लगभग 30% वर्षा की भारी मौसमी कमी है।

अगले 10 दिनों में बारिश का पैटर्न: अगले करीब दस दिनों में बारिश का पैटर्न पिछले रुझान से बदल जाएगा।  राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर क्षेत्र में मानसून सक्रिय रहेगा। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के हिस्सों में भी कुछ दिनों में अच्छी मानसूनी वर्षा होगी। खासतौर पर, दक्षिण प्रायद्वीप, मध्य और पश्चिमी हिस्से इस बार बारिश में पिछड़ सकते हैं। इन हिस्सों में गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु शामिल होंगे।

अगस्त के बाकी दिनों का पूर्वानुमान: अगस्त के बाकी दिनों में कुछ क्षेत्रों में अच्छी बारिश होने की संभावना है, मानसून के पहले हिस्से के दौरान नहीं हुई थी। बता दें, मानसून सीजन आधा बीत चुका है। यूपी के पूर्वी हिस्से बलिया, ग़ाज़ीपुर, देवरिया, आज़मगढ़, महराजगंज, चंदौली और संतकबीरनगर जैसे जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। जिससे इन क्षेत्रों में सीजन के अंत तक देखी गई बारिश की कमी में सुधार हो सकता है। बिहार और उत्तरी बंगाल की तलहटी में भी अच्छी मानसूनी वर्षा होगी।

पंजाब/ हरियाणा को सूखे से राहत: पंजाब और हरियाणा के सूखे जिलों में भी अगले 10 दिनों में संतोषजनक बारिश होने के आसार हैं। इन जिलों में बरनाला, संगरूर, पटियाला, लुधियाना, मनसा, भटिंडा, मोगा, फरीदकोट, मुक्तसर, फाजिल्का, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, रोहतक, जींद, कैथल और रेवाड़ी शामिल है। मामूली उत्तर-दक्षिण दोलन के साथ मानसून ट्रफ का लगातार पश्चिमी किनारा अगस्त के दूसरे और तीसरे सप्ताह के दौरान इन क्षेत्रों में मानसून को सक्रिय बनाए रखेगा।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try